नई दिल्ली, जुलाई 10 -- कारों में अब सेफ्टी काफी अहम हो गई है। खासकर जब से भारत NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग शुरू हुई है, तब से ग्राहकों को ध्यान सेफ कारों पर जाने लगा है। हालांकि, BNCAP में अभी ज्यादातर SUVs को ही कैश टेस्ट के लिए भेजा गया है। छोटी कारों की सेफ्टी रेटिंग आज भी ग्लोबल NCAP के द्वारा ही दी जा रही है। वैसे, भारत में कई ऐसी कार हैं जिनकी सेल्स काफी ज्यादा है, लेकिन इन्हें GNCAP में सबसे घटिया रेटिंग मिली है। यानी ये आपकी फैमिली के लिए सेफ नहीं है। ऐसे में आप इन कारों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इन पर एक नजर डाल लीजिए। 1. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भारत की सबसे अफॉर्डेबल कार है। इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 2 स्टार मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 0 स्टार मिले हैं। इसका मतलब है कि यह बड़ों के लिए कु...