नई दिल्ली, जून 16 -- कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai India) के लिए मई 2025 का महीना मिला-जुला रहा। एक तरफ जहां कंपनी की कुल बिक्री में हल्की गिरावट देखने को मिली, वहीं क्रेटा (Creta), वेन्यू (Venue) और एक्सटर (Exter) जैसी SUV ने ब्रांड की रीढ़ की हड्डी साबित होकर लगभग 66% बिक्री अकेले अपने दम पर हासिल की। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सबको भूल Rs.7 लाख से कम की इस मारुति कार पर टूटे ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-1कितनी हुई कुल बिक्री? हुंडई (Hyundai) ने मई 2025 में कुल 43,861 यूनिट्स की बिक्री की। यह अप्रैल 2025 के मुकाबले करीब 1% की गिरावट (अप्रैल में 44,374 यूनिट्स बिकी थीं) है। अगर तुलना पिछले साल मई 2024 से करें, तो इसमें 11% की गिरावट दर्ज हुई, क्योंकि उस समय कंपनी ने 49,151 यूनिट्स की बिक्री की थी। क...