नई दिल्ली, जनवरी 23 -- यूपी के लखनऊ शहर में कारोबार करने वालों को नगर निगम को लाइसेंस शुल्क देना होगा। जिम, ब्यूटी पार्लर, चाय की दुकान, कपड़ों के शोरूम सहित कुल 21 प्रकार के व्यवसायों पर अब वार्षिक लाइसेंस शुल्क लगाया जाएगा। यह शुल्क 4 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक होगा। नगर निगम इस संबंध में प्रस्ताव 27 जनवरी को होने वाली सदन की बैठक में रखने जा रहा है। यदि सदन से इसे मंजूरी मिल जाती है तो शहर के हजारों व्यापारियों को यह शुल्क हर साल चुकाना होगा। नगर निगम ने इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले शहरवासियों और व्यापारियों से आपत्तियां और सुझाव मांगे थे। निगम की ओर से दावा किया गया था कि सभी संबंधित व्यवसायों को अपनी राय रखने का पर्याप्त मौका दिया गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जिन व्यापारियों ने सबसे ज्यादा विरोध किया, वे अपनी ...