नई दिल्ली, जनवरी 7 -- जीप इंडिया ने नए साल 2026 के पहले महीने यानी जनवरी के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने अपने पोर्टफोलियो में शामिल कम्पास और मेरेडियन SUVs पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। भारतीय बाजार में कम्पास कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला कार है। इस महीने कम्पास पर करीब 2.55 लाख रुपए तक और मेरेडियन पर करीब 2.40 लाख रुपए तक के फायदे मिलेंगे। चलिए इन दोनों SUVs पर मिलने वाले डिस्काउंट को डिटेल से जानते हैं। इन कारों पर मिलने वाले कंज्यूमर ऑफर की बात करें तो इस महीने कम्पास पर 1.30 लाख रुपए तक और मेरिडियन पर 80,000 रुपए तक के एक्सक्लूसिव फायदे मिलेंग। इनके कॉर्पोरेट ऑफर्स की बात करें तो चुनिंदा कॉर्पोरेट्स के लिए कम्पास पर 110,000 रुपए तक और मेरिडियन (MY24) पर 130,000 रुपए तक के एक्सक्लूसिव क...