नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- संसद में वंदे भारत को लेकर जारी चर्चा के बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी का वंदे भारत के 150 साल पूरे होने पर चर्चा का शुरुआत करना इस देश की आंखें खोलने वाला है। आप सोचिए जब उन्होंने वंदे मातरम से संबंधित विषय रखने शुरू किए, तो सामने से बिल्कुल सन्नाटा हो गया। सांसद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के विरोध के बाद वंदे मातरम पर समझौता कर लिया। वंदे मातरम के टुकड़े कर दिए गए। उस समय प्रधानमंत्री के जो कैंडिडेट थे कांग्रेस के, जिस प्रकार से इन लोगों ने वंदे मातरम के टुकड़े किए, वही बाद में भारत के भी टुकड़े करने का विषय बना। बीजेपी सांसद ने कहा कि जो वंदे मातरम आज भी भारतीयों को जोड़ता है, जो आज भी दुनिया मे...