नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- अगर आप बजट में एक अच्छा कंप्यूटर मॉनिटर लेना चाहते हैं, तो 8000 रुपये के अंदर मिलने वाले मॉनिटर्स आपके लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इस प्राइस रेंज में आपको क्लियर डिस्प्ले, सही कलर प्रोफाइल और बड़ी स्क्रीन साइज मिलता है, जो रोजमर्रा के काम, पढ़ाई, वीडियोज और हल्का गेमिंग के लिए परफेक्ट हैं। कई मॉनिटर्स में वाइड व्यूइंग एंगल, एंटी-ग्लेर पैनल और स्टेबल पिक्चर क्वालिटी जैसी खूबियां भी मिलती हैं। कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन के साथ ये मॉनिटर्स किसी भी डेस्क सेटअप के लिए परफेक्ट रहेंगे। अमेजन पर इसके कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसे 44% डिस्काउंट के साथ 6,699 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एक 24 इंच का फुल एचडी LED मॉनिटर है, जो घर, ऑफिस और स्टडी के लिए सही है। इसका 1920x1080 रेजोल्यूशन क्...