नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- टू-व्हीलर कंपनी ट्रॉयम्फ (Triumph) की बाइक खरीदने की सोच रहे ग्राहकों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। जी हां, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों में संशोधन किया है। GST में बदलाव के बाद अपडेट की गई कीमतों के चलते ट्रॉयम्फ की लाइन-अप में 1.58 लाख तक की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में बनी अपनी 400cc मॉडल्स जैसे स्कैम्बलर 400 X (Scrambler 400 X) और थ्रक्सटन 400 (Thruxton 400) की कीमतों को स्थिर रखा है, बल्कि लोकप्रिय मॉडल्स स्पीड 400 (Speed 400) और स्पीड T4 (Speed T4) की कीमतों में तो हाल ही में कटौती भी की गई थी, लेकिन बाकी पोर्टफोलियो की कीमतों में भारी उछाल आया है। आइए चार्ट में नई कीमतें जानते हैं। यह भी पढ़ें- परिवार वालों के लिए बेस्ट...