नई दिल्ली, अगस्त 25 -- कार निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) इंडिया की एंट्री-लेवल प्रीमियम बाइक्स R3 और MT-03 की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सेल्स चार्ट में सबसे कम बिक्री इन दोनों मॉडल की है। इनके आंकड़े काफी दिलचस्प हैं। जुलाई 2025 में इन दोनों बाइक्स की कुल 8 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, पिछले साल और पिछले महीने की तुलना में इसमें अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ SUV, क्रेटा से होगीभिड़ंत भारत में स्पोर्ट बाइक सेगमेंट लगातार बदल रहा है और प्रीमियम बाइक ब्रांड्स के लिए चुनौती और भी बड़ी होती जा रही है। यामाहा (Yamaha) की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक R3 और स्ट्रीटफाइटर MT-03 को लेकर जुलाई 2025 के सेल्स आंकड़े सामने आए हैं। जु...