वॉशिंगटन, अक्टूबर 26 -- दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां जनसंख्या पर लगाम के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। वहीं, कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां अधिक बच्चे पैदा करने के लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं। इन देशों की सरकार को चिंता सता रही है कि वहां बच्चे बहुत कम पैदा हो रहे हैं। असल में वहां की आबादी तेजी से बूढ़ी होती जा रही है। साथ ही यहां पर जन्मदर में भी गिरावट आ रही है। इन देशों में हंगरी, पोलैंड और फ्रांस जैसे देशों के नाम शामिल हैं। इन देशों में लोगों को आर्थिक मदद के साथ-साथ, इनकम टैक्स में छूट, बच्चों के लिए विशेष छूट और फैमिली अलाउंसेज तक शामिल हैं। विएतनाम, सिंगापुर और अमेरिकाविएतनाम ने 2025 में अपने दो बच्चों की पॉलिसी बंद कर दी थी। इसके बाद उसने जन्मदर बढ़ाने के लिए इंसेटिव्स शुरू किए थे। इसी तरह सिंगापुर में नए बच्चे के पैदा होने पर उसे...