नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत यूपी में भाजपा की पदयात्राएं चल रही हैं। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में इसका नेतृत्व किया। कार्यक्रम में सीएम योगी वंदे भारत का विरोध करने वालों पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि ये रहेंगे-खाएंगे हिन्दुस्तान में लेकिन वंदे मातरम् नहीं गाएंगे। इन चेहरों को पहचानो, शासकीय योजनाओं को हड़पने की होड़ में पहली लाइन में खड़े होते हैं लेकिन जब वंदे मातरम गाने की बात होती है तो कहते हैं कि नहीं, हम नहीं गाएंगे। इस मौके पर उन्होंने बाराबंकी की 1188 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और 640 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। सीएम योगी ने कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता की बाधाओं को दूर करना होगा। जातिवादी, परिवारवाद, क्षेत्रव...