नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- PM Kisan Scheme: करोड़ों किसानों की निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी हैं, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त जारी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक सरकार इस साल दो किस्तें जारी कर चुकी है - फरवरी और अगस्त 2025 में। किसानों को उम्मीद थी कि अगली किस्त त्योहारों से पहले या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी की जाएगी, लेकिन दोनों मौके बीत गए और अब तक उनके खातों में Rs.2,000 की राशि नहीं आई है।किसानों को साल में मिलते हैं Rs.6,000 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को सालाना Rs.6,000 की सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। हर किस्त Rs.2,000 की होती है। यह राशि सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के ज़रिए किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। इस सा...