नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली के पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने चेतावनी दी है कि जिन कंपनियों ने वर्क फ्रॉम के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिरसा ने कहा, यह बात सामने आई है कि कुछ प्राइवेट कंपनियां इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही हैं। ऐसी सभी कंपनियों से आग्रह है कि वे ग्रैप-4 नियमों का पूरी तरह से पालन करें। अगर किसी निजी कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को सभी अवैध उद्योगों को बंद करने का आदेश देते हुए चेतावनी दी कि ग्रैप 4 के नियमों के तहत घर से काम करने के सरकारी निर्देश का उल्लंघन करने वाली निजी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, उपायुक्त और दिल्ली प्रदूषण नि...