जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर। देशभर में समाज को बेहतर बनाने वाले इनोवेटर्स के लिए अच्छी खबर है। इन्फोसिस फाउंडेशन ने अपने 'आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड 2025 के चौथे संस्करण की घोषणा कर दी है। इस बार कुल 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। हर विजेता को 50 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।इस अवार्ड का उद्देश्य ऐसे लोगों, टीमों, एनजीओ और सामाजिक उद्यमियों को पहचानना है, जो टेक्नोलॉजी आधारित समाधान के ज़रिए देश के वंचित समुदायों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। पुरस्कार तीन प्रमुख श्रेणियों शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक, जो भारत में ही रह रहे हों, आवेदन के पात्र होंगे। प्रतिभागी को अपने प्रोजेक्ट का काम कर रहा प्रोटोटाइप या पूर्ण समाधान पेश करना ...