हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र बिहार बोर्ड ने इन्टरमीडिएट वार्षिक 2026 की तैयारी शुरू कर दी है। प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर संचालित होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र समिति की वेबसाइट पर जारी करने तथा उसे डाउनलोड कर परीक्षार्थी को वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में बिहार बोर्ड ने अधिसूचना और दिशा निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित सूचित किया है कि प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश प...