जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- इन्कैब इंडस्ट्री के अधिग्रहण के साथ ही वेदांता लिमिटेड ने कंपनी के प्लांटों को जल्द चालू करने की दिशा में तेज़ी से काम शुरू कर दिया है। वेदांता ने इन्कैब परिसर में अपने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर कंपनी का औपचारिक रूप से कब्जा ले लिया है। साथ ही अधिग्रहण की जानकारी बीएसई को देने और प्रबंधन के उच्च पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कंपनी सूत्रों के अनुसार, अगले छह माह के भीतर प्लांटों में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि उत्पादन शुरू होने के साथ ही कंपनी के रोल में शामिल सभी मौजूदा कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...