अयोध्या, जनवरी 24 -- अयोध्या। शनिवार को थाना कोतवाली इनायतनगर परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की। समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनी गईं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से आठ शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं,जबकि दो शिकायतें पुलिस विभाग से जुड़ी थीं। अधिकारियों ने शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा की। इस दौरान एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,जिससे फरियादी को तत्काल राहत मिली। शेष शिकायतों के समाधान के लिए उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया। गठित टीम क...