अयोध्या, जनवरी 24 -- अयोध्या,संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर स्थित इनायतनगर थाना के सामने शनिवार को वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने हाईवे से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों को रोककर गहनता से जांच की। खासकर दूसरे जनपदों से अयोध्या की ओर आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान दोपहिया, चार पहिया वाहनों के साथ-साथ बसों और अन्य भारी वाहनों को भी रोका गया। वाहनों के कागजात,डिक्की,बैग और पहचान पत्रों की जांच की गई। पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ कर उनके गंतव्य और आने-जाने के कारणों की भी जानकारी ली। बिना वैध दस्तावेजों के मिलने पर वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि गणतंत...