मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। थाना मधुबन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा चक शाहमारूफ़ में रविवार की शाम को पुलिस टीम इनामिया हत्यारोपी राबिन सिंह के घर बुलडोजर के साथ पहुंच गई। देर रात तक पुलिस और राजस्व विभाग की टीम हत्यारोपित के घर पहुंचकर अवैध निर्माण को लेकर दस्तावेजों संग स्थलीय निरीक्षण में जुटी रही। हत्यारोपित के घर बुलडोजर के साथ संग पुलिस टीम के पहुंचने से देर रात तक हड़कंप मचा रहा। मधुबन थाना क्षेत्र के चक शाह मारूफ थाना मधुबन निवासी राबिन सिंह मऊ और बलिया के दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपित हैं। राबिन सिंह के खिलाफ मऊ जिले के थाना रामपुर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 3(5), 110, 103 (1), 117(3), 115 (2), 352 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (1) के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के पूर्व उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया...