लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।अंजुमन इस्लामिया द्वारा लोहरदगा के अशरफ नगर किस्को मकतब में बालक-बालिकाओं के बीच इनामी मुकाबला और इस्लाम धर्म आधारित क्विज़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सदारत हज़रत मौलाना एनामुल हक ने की। मौजूद अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसलाअफ़जाई की और उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआ की। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा मिलती है। देश के लिए कुछ बेहतर करने का जज्बा रखें और अच्छा नागरिक बनें। कार्यक्रम में सदर कबीर अंसारी, पूर्व सदर यूनुस अंसारी , इदरीस अंसारी, तौफीक अंसारी, शहादत अंसारी, मेहंदी अंसारी, हजरत अंसारी, कुदरत अंसारी, कौसर अंसारी, जुमन अंसारी, बाबर अंसारी, नूर ...