चंदौली, अगस्त 28 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पच्चीस हजार के इनामी पशु तस्कर को भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ गाजीपुर सहित कई थानों में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद उसको न्यायालय से जेल भेज दिया। आरोप है कि वह वाहन से वध के लिए कई बार मवेशियों को बिहार के लिये भेजता रहा है। मंगलवार की देर शाम स्टेशन मार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने संदेह होने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार के रुप में हुई। वह पट्टी हुसैनपुर थाना बलुआ निवासी बताया गया है। आरोप है कि पूर्व में भी पशुओं को वाहन पर लादकर वध के लिए बिहार ले जाता आ रहा है। चेकिंग होने पर वह फुल्ली और पीथापुर नहर पुलिया...