देवरिया, जून 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। शराब तस्करी में शामिल रहे गबन के आरोपी अजय तिवारी व उसके साथी रमेश यादव को कोतवाली पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस दबिश दे रही है। शहर के राम गुलाम टोला निवासी अजय तिवारी पुत्र चुम्मन तिवारी पहले शराब गोदाम पर कार्य करने के साथ ही शराब की दुकानों को संचालित करता था। इसके विरुद्ध 25 दिसंबर 2024 को सलेमपुर की ब्लाक प्रमुख सीमा सिंह ने अजय तिवारी, उसकी पत्नी जागृति चौधरी, रामचंद्र यादव व रमेश यादव के विरुद्ध 2.61 करोड़ का धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। इसके बाद 8 दिसंबर 2024 लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत निवासी अमरेश प्रताप सिंह ने अजय तिवारी, रामचंद्र यादव व रमेश यादव के विरुद्ध 1.14 करोड़ रुपये हड़प लेन...