कौशाम्बी, जुलाई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली के अम्बांवा पश्चिम के सोनारन का पुरवा गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल टंकी का निर्माण हुआ है। गांव में पेयजल की आपूर्ति भी शुरू हो चुकी है। बोरिंग मशीन चलाने के लिए लगा इनवर्टर बौर बैट्री चोर तीन दिन पहले चोर खोल ले गए। इसके अलावा सोलर पैनल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत अधिकारियों के साथ ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...