शामली, जनवरी 20 -- इनर व्हील क्लब शामली द्वारा मंगलवार को झिंझाना स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ समय बिताया गया। इस दौरान क्लब सदस्यों ने बुजुर्ग माता-पिताओं एवं भाईयों का हाल-चाल जाना और उनके साथ सुख-दुख साझा किया। क्लब की अध्यक्ष वीना अग्रवाल ने कहा कि बुजुर्गों का साथ अत्यंत विशेष होता है, क्योंकि वे जीवन के अनुभव, ज्ञान और धैर्य का खजाना होते हैं। उनके मार्गदर्शन से युवा पीढ़ी को सही दिशा मिलती है और रिश्तों की अहमियत समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन में यश, विद्या, आयु एवं बल की वृद्धि होती है। इस अवसर पर क्लब की ओर से वृद्धजनों को समोसे, नमकीन, बिस्कुट, मूंगफली, रेवड़ी, गर्म शॉल एवं साड़ियां भेंट की गईं। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरमैन चंचल माहेश्वरी एवं उषा गोयल रहीं। मौके पर वृद्धाश्रम प्र...