प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन अपने सामाजिक सरोकार के तहत शहर के चौराहों को सजाने और नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा मुक्ति का संदेश दे रहा है। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण के नेतृत्व में इनरव्हील लोगो वाला एक पहिया और बैनर लगाकर तनिष्क चौराहे को मानवता का चौराहा के रूप में सजाया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया। बोट क्लब के खिलाड़ियों को जॉली एलएलबी-3 फिल्म दिखाई गई। क्लब अध्यक्ष विनती अग्रवाल, सचिव आंचल साह, नूपुर अग्रवाल, मधु गुप्ता, शालिनी तलवार, शिवानी अग्रवाल, मनीषा गुप्ता, गौरी अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, आईएसओ सोनिया हांडा, एडिटर निधि अग्रहरि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...