धनबाद, सितम्बर 13 -- फोटो नवीन 23 धनबाद,कार्यालय संवाददाता इनरव्हील क्लब ऑफ धनबाद माइलस्टोन के बैनर तले क्लब के सदस्यों द्वारा शनिवार को सबलपुर सहयोगी नगर स्थित ओल्ड ऐज होम में वृद्धजनों के लिए एक योग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्ध जनो को जोड़ों से संबंधित योगाभ्यास कराया गया। साथ ही उनके ह्रदय, फेफड़ों आदि के स्वास्थ्य के लिए प्राणायाम का भी अभ्यास कराया गया। क्लब की ओर से क्लब की गीता चौबे ने वृद्ध जनो को योग सिखाया। साथ ही स्वास्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन योग करने की सलाह भी दी। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लीना झा,सचिव ऋतु श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रेणु कौशल सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...