हाथरस, दिसम्बर 28 -- हाथरस। इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा अलीगढ रोड स्थित जैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट में बैठक हुई। सभी महिलाओं ने सफेद और लाल परिधान में क्रिसमस मनाया। गांव से पढने के लिए आने वाले बच्चे को साइकिल भेंट की। सीमा शर्मा द्वारा जरूरतमंद महिलाओ को बुनाई एवं अन्य हस्तकला के लिए जागरूक करने उनके द्वारा बनाये गये ठाकुर जी के हाथ से बने ऊनी वस्त्र स्त्रीयों को स्वावलंबी बनाने में सहयोग के लिए पुरस्कृत किया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के मनोरंजन गेम हुए। कार्यक्रम में अध्यक्ष मंजूलता, सचिव मधुराज, गुंजन दीक्षित,पवन पचौरी,सीमा वार्ष्णेय, साधना अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, पूनम खेमका , नीलम गुलाठी , कीर्ती वार्ष्णेय, सविता मित्तल, पूनम अग्रवाल, आशा शर्मा, निशी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, रश्मी बागला , सुमन गोयल, जनी आंधीवाल, लीला खंडेलवाल आद...