देवघर, जून 6 -- देवघर। दीनबंधु स्कूल परिसर में इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर की अध्यक्ष अर्चना भगत के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा। कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। यदि हम उन्हें आज से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे, तो वे आने वाले समय में धरती को हरा-भरा और सुरक्षित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। मौके पर उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति से प्रेम करना और पेड़ लगाना न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए जरूरी है। इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाए और यह सं...