बगहा, जनवरी 13 -- मैनाटाड़। बालू के अवैध खनन और ढुलाई के विरुद्ध इनरवा पुलिस का सख्ती अभियान लगातार जारी है। शनिवार के दिन बिना कागजात के बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक के गिरफ्तारी के दूसरे दिन रविवार के शाम को भी इनरवा पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि रविवार के शाम को इनरवा चौक से एक बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली जाते हुये देखा गया।संदेह होने पर उस ट्रैक्टर ट्राली को रोककर चालक से कागजात की मांग की गयी।जो दिखाने में असमर्थ रहा। ऐसे में स्पष्ट हुआ कि यह बालू का अवैध ढुलाई किया जा रहा है।तुरंत बालू लदे आयशर ट्रैक्टर ट्राली को थाना लाया गया। वहीं ट्रैक्टर चालक पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर निवासी अलियास मियां को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्र...