साहिबगंज, जुलाई 7 -- साहिबगंज। स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम रोड स्थित फूलो झानो इंडोर स्टेडियम में रविवार की देर शाम खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों की एक बैठक जय कृष्णा शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न इंडोर खेलों पर चर्चा करते उसे जिला में विकसित करने व प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गई। इंडोर गेम के महत्व पर चर्चा करते कहा गया की इस गेम में भी काफी संभावनायें हैं और इस में भी खिलाड़ी बेहतर प्रर्दशन कर अपना नाम रोशन कर सकते हैं। बैठक में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, स्नूकर सहित अन्य इनडोर खेलों की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जय कृष्णा शर्मा ने बताया की जल्द ही स्टेडियम में सोलर पैनल की स्थापना की जा रही है, जिससे बिजली की समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। साथ ही स्नूकर बोर्ड एवं कैर...