नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण संकट को कम करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने बड़ी तैयारियों के बाद मंगलवार दोपहर को क्लाउड सीडिंग के जरिए शहर में कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की। हालांकि दो क्लाउड-सीडिंग परीक्षणों के बाद भी देर रात तक राजधानी में इसके असर से बारिश होने की सूचना नहीं आई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसे बारिश में भाजपा का फर्जीवाड़ा बताते हुए राज्य सरकार का मजाक उड़ाया। AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस बारे में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि 'शहर में कृत्रिम वर्षा का कोई नामोनिशान नहीं दिखाई दे रहा है। इन्होंने सोचा होगा देवता इंद्र करेंगे वर्षा, सरकार दिखाएगी खर्चा'। इसके थोड़ी देर बाद एक अन्य पोस्ट में भारद्वाज ने शहर में मंगलवार को हुई बारिश का आ...