नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- आयकर विभाग ने अपने ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नया फीचर शुरू किया है। अब करदाता आयकर रिटर्न भरने करने के बाद उसपर आगे की कार्यवाही की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। करदाता पता कर सकेंगे कि जो रिटर्न उन्होंने फाइल किया है उसे असेसिंग ऑफिसर या आयकर कमिश्नर (अपील) ने कब और किस समय देखा। इस सुविधा के शुरू होने से करदाताओं का भरोसा मजबूत होगा, पारदर्शिता बढ़ेगी और अधिकारियों की जवाबदेही भी निश्चित होगी। करदाता अपने आयकर रिटर्न फाइल पर हो रही कार्यवाही पर नजर रख सकेंगे। वे यह जान सकेंगे कि उनके द्वारा ऑनलाइन सब्मिट की गई फाइल को संबंधित अधिकारी ने कब और किस समय देखा। करदाताओं को पता चल सकेगा कि उनका जवाब देखा जा रहा है। नए फीचर से गोपनीयता से कोई समझौता नहीं होगा। अपने रिटर्न फाइल की स्थिति करदाता के सिवा कोई अन्य व्यक्ति नहीं ज...