नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- PM Modi on GST 2.0: प्रधानमंत्री मोदी ने आज रविवार को अपने संबोधन में जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने मिडिल क्लास से लेकर गरीबों तक को मिलने वाली राहत पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार के हालिया फैसले आम जनता को बड़ी राहत देंगे। इनमें इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाना और जीएसटी (GST) सुधार शामिल हैं। इन दोनों कदमों से लोगों को कुल मिलाकर लगभग Rs.2.5 लाख करोड़ की बचत होगी।आयकर छूट सीमा बढ़ाना सरकार ने आयकर की बुनियादी छूट सीमा को बढ़ाया है। इसका सीधा फायदा मध्यम वर्ग और वेतनभोगी लोगों को मिलेगा। यानी अब लोगों की आय का एक बड़ा हिस्सा टैक्स से मुक्त होगा और उनकी जेब में ज्यादा पैसे बचेंगे।जीएसटी सुधार जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी कई चीजों पर कर (GST) घ...