देवरिया, जून 16 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। इनकमिंग फीडर ब्लास्ट होने से पांडेय चक उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई। सोमवार की सुबह मेन लाइन के गिरे तार को सही कर आपूर्ति शुरू करते ही इनकमिंग फीडर ब्लास्ट कर गया। इसके चलते सुबह 4:45 बजे की कटी बिजली देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी। सोमवार की तड़के कसया से आ रहे मेन लाइन का तार गिर गया। इसके चलते देसही देवरिया और पांडेय चक उपकेंद्र से आपूर्ति बंद हो गई। बरसात के चलते सुबह काम शुरू नहीं हो सका। बारिश बंद होने के बाद कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू की। 10:00 के बाद कर्मचारी तार गिरने की जगह पर पहुंचे और उसे ठीक करना शुरू किया। ठीक कराने के बाद अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी ने बिजली को होल्ड कराया। बिजली होल्ड करते ही पांडेय चक उप केंद्र का इनकमिंग फीडर ब्लास्ट कर गया। कर्मचारियों ने ब्लास्...