बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। द्वाबा के मालवीय कहे जाने वाले पूर्व विधायक स्व. मैनेजर सिंह की जयंती पर बुधवार को आयोजित फुल मैराथन में अफ्रीकी देश इथोपिया के फिरोनिशा ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 42.195 किमी की दूरी दो घंटे आठ मिनट में पूरी की। मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने दूसरा और दिल्ली के अमरेश प्रजापति ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता धावक को दो लाख 25 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी गई। दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को क्रमश: 1.25 लाख व 75 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। इसके अलावा 21 किमी के हॉफ मैराथन में वाराणसी के पंकज कुमार ने सबको पछाड़ दिया। अयोध्या हॉस्टल के प्रिंसराज यादव द्वितीय और आगरा के मनीष सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इस दौड़ के प्रथम विजेता को 65 हजार, द्वितीय को 45 हजार व तृतीय को 30 हजार रुपए की प...