मुजफ्फरपुर, अगस्त 23 -- मड़वन, एक संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगों का विकास हुआ है। इथेनॉल फैक्ट्री व कपड़ा कारखानों से किसानों की आमदनी बढ़ी है। बिहार में एनडीए मजबूत है और 2025 का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वे शनिवार को गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौना के प्रांगण में एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद से दूर रहकर जनता के लिए काम कर रहे हैं। परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में काफी विकास हुआ है। जीविका से जुड़कर महिलाएं सशक्त बन रही हैं। वृद्धापेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये तथा 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा जनता के हित में है। भवन निर्माण मंत...