पटना, जनवरी 13 -- राज्य के इथेनॉल उत्पादकों ने राज्य सरकार से इथेनॉल कंपनियों को मौजूदा संकट से बचाने की गुहार लगायी है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और उद्योग सचिव कुंदन कुमार को ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें राज्य सरकार से इस उद्योग को बचाने के लिए हस्तक्षेप की भी मांग की है। नेचुरल्स डेयरी के हेमंत कुमार दास ने बताया कि इस समय इथेनॉल सेक्टर गहरे संकट से गुजर रहा है। समझौते के बावजूद देश की तेल कंपनियों ने राज्य के इथेनॉल फैक्ट्री से अपनी मांग आधी कर दी है। इससे राज्य में इथेनॉल फैक्ट्रियों का उत्पादन घटाना पड़ रहा है। श्री दास ने कहा कि ऐसे में राज्य सरकार को केन्द्र से बात करनी चाहिए, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा तेल कंपनियों को पहले हुए समझौतों के आधार पर इथेनॉल खरीद का दबाव डाला जा सके। इसके अलावा राज्य सरकार को भी अपने स्...