कन्नौज, सितम्बर 14 -- कन्नौज, संवाददाता। इत्र नगरी कन्नौज के ऐतिहासिक आनंद भवन पैलेस का प्रदेश के पहले लग्जरी हेरिटेज होमस्टे के रूप में शनिवार को शुभांरभ किया गया है। यह ऐतिहासिक पहल उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के अमा स्टेज एंड ट्रेल्स ब्रांड के सहयोग से की गई है। यह पैलेस अमा ब्रांड के अंतर्गत शामिल 150वीं विरासत संपत्ति बन गया है, जो राज्य के हेरिटेज टूरिज्म को नया आयाम देगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मुकेश मेश्राम ने शनिवार को तिर्वा के आनंद भवन पैलेस में फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम आशुतोष अग्निहोत्री, अमा होमस्टे के वाइस प्रेसीडेंट सुमित बजाज और इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के क्लस्टर जीएम विनोद पांडे भी उपस्थित रहे। साल 1929 में निर्मित पांच एकड़ में फैला यह भव्य महल जमींदारी...