संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से संबंधित महाविद्यालयों में शनिवार को इतिहास व प्राणि विज्ञान की परीक्षा का आयोनज हुआ। जिले के 54 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के नोडल व एचआरपीजी कालेज के प्रचार्य डा. ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित की गई। गेट पर सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। वहीं प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रातः पाली में बीए पंचम सेमेस्टर इतिहास एवं प्राचीन इतिहास विषय की परीक्षा हुई में कुल 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 8:30 से 11:30 बजे बीए पंचम सेमेस्टर प्राचीन इत...