नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान इतिहास रच सकती है। वह महिला टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरा करने से सिर्फ दो शिकार दूर हैं। अगर वह तीसरे मैच में दो विकेट हासिल करने में सफल होती हैं, तो वह महिला टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट हासिल करने वाली दूसरी गेंदबाज बन जाएंगी। जबकि भारत के लिए 150 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनेंगी। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में दीप्ति शर्मा हल्के बुखार के कारण नहीं खेल पाई थीं। दीप्ति शर्मा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने से मात्र 4 विकेट दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली गेंदबाज हैं। हालांकि दीप्ति शर्मा...