नई दिल्ली, अगस्त 7 -- इतिहास की किताबों में तथ्यों की कथित अनदेखी और गलत प्रस्तुति को लेकर उठे विवाद के बीच राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है। यह पैनल उन फीडबैक और आपत्तियों की जांच करेगा जो हाल ही में संशोधित पाठ्यपुस्तकों के कंटेंट को लेकर सामने आए हैं। यह विवाद खासतौर पर राजस्थान के जैसलमेर को मराठा साम्राज्य का हिस्सा दिखाने, असम के अहोम साम्राज्य के इतिहास के गलत विवरण, और 1817 के पाइका विद्रोह को किताबों से हटाने को लेकर गरमाया है।NCERT ने गठित की विशेषज्ञ समिति इस समिति की अध्यक्षता NCERT के पाठ्यक्रम अध्ययन एवं विकास विभाग की प्रमुख प्रोफेसर रंजना अरोड़ा कर रही हैं। परिषद ने बयान जारी कर कहा कि जब भी कंटेंट को लेकर व्यापक प्रतिक्रिया मिलती है, तो विशेषज्ञों की समिति बनाकर उस...