भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता।शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। इस दौरान पूर्वक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य डा. माया ने बताया कि प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत से सम्बंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के ऐतिहासिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक विशेषताओं को चलचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। उसके बाद प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक उपादेयता' नामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान- विकास शर्मा बीए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान- श्रेया मिश्रा बीए तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी बीए तृतीय सेमेस्टर रही। उक्त कार्यक्रम के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ...