लखनऊ, दिसम्बर 26 -- -मुख्यमंत्री आवास पर वीर बाल दिवस एवं साहिब श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर कीर्तन समागम का आयोजन -मुख्यमंत्री ने अपने शीश पर साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पावन स्वरूप को धारण कर, आगमन एवं स्वागत करते हुए आसन पर विराजमान किया -भारत का इतिहास त्याग व बलिदान का इतिहास : मुख्यमंत्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के साहिबज़ादों ने अत्यन्त कम उम्र में देश व धर्म के लिए स्वयं का बलिदान कर दिया, उनका बलिदान देश के युवाओं के लिए प्रेरणा -प्रधानमंत्री ने गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों की स्मृतियों को नमन करने के लिए 26 दिसम्बर की तिथि को देश में वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय समारोह के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया -गुरु गोबिन्द सिंह महाराज ने देश व समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया -गुरु ना...