नई दिल्ली, अगस्त 26 -- बीजिंग के दक्षिणी बाहरी इलाके मजूकियाओ में सुबह चार बजे से ही चौराहा गुलजार होने लगता है। फ्लोरोसेंट रोशनी में नाश्ते के ठेले चमकने लगते हैं, जहां सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर भाप में पके बन्स खाते है। इन्हें भर्तीकर्ताओं का इंतजार होता है। सूरज की पहली किरण के साथ ही भर्तीकर्ता इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर आते हैं जो निर्माण, सफाई या कारखाने के काम के लिए 170-180 युआन (2000 से 2124 रुपये) की मजदूरी की पेशकश करते हैं। यह बीजिंग का सबसे बड़ा दिहाड़ी मजदूर बाजार है, जहां देशभर से लोग बेहतर जिंदगी की तलाश में आते हैं। यह भी पढ़ें- 'इस्लाम का खात्मा कर दूंगी', ट्रंप समर्थक उम्मीदवार ने जलाई कुरान; वीडियो वायरल सुबह 8 बजे तक भीड़ छंटने लगती है। भाग्यशाली मजदूर मिनीवैन में काम पर चले जाते हैं, जबकि अन्य अगले भर्तीकर्ता का इंतजार करते ...