नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- iPhone 17 Gold Edition: iPhone वैसे ही लोगों की पहली पसंद रहता है, लेकिन जब बात Caviar की हो जाए, तो फोन सिर्फ फोन नहीं रहता एक लक्ज़री आइटम बन जाता है। Caviar हर साल iPhone को अपने स्टाइल में कस्टमाइज करके बेहद महंगे और लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च करती है। इस बार कंपनी ने iPhone 17 के तीन नए गोल्ड मॉडल पेश किए हैं, जो पूरी तरह 18 कैरट गोल्ड से बने हैं। इनका नाम है Palmette, Bitcoin और Solar। इन फोन को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ने iPhone को सोने की ईंट में बदल दिया हो। हर मॉडल में खास डिजाइन है, कहीं पाम-लीफ का पैटर्न है, कहीं Bitcoin लोगो, और कहीं सॉलिड गोल्ड ब्लॉक जैसा फिनिश। इसके ऊपर हीरे भी लगाए गए हैं जो इसे और भी महंगा बना देते हैं। सबसे खास बात यह है कि हर मॉडल के सिर्फ तीन-तीन यूनिट ही बनाए गए हैं। यानी दुनि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.