लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। खाद्य प्रसंस्करण विभाग और इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से 16 से 18 जनवरी, 2026 इण्डिया फूड एक्स्पो-2026 एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ के गोमती नगर स्थित रिगेलिया ग्रीन्स (1090 चौराहे के पास) आयोजित होने वाले इस एक्सपो का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे जबकि उस दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार तथा अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बी एल मीणा भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर आयोजित सेमिनार में प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों के खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्यमियों, निवेशकों, कृषक उत्पादक संगठनों, खाद्य प्रसंस्करण से युक्त प्लाण्ट एवं मशीनरी के उत्पादक, स्टार्ट-अप, खाद्य प्रसंस्करण विशेषज्ञों आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न रोज्यों के साथ-साथ ...