लखनऊ, जून 8 -- हिट-एंड-रन - हादसे के बाद निर्माणाधीन इमारत परिसर का गेट तोड़कर भागा कार चालक - इटौंजा में सिंघामऊ मोड़ के पास हुआ हादसा, तलाश में दबिश इटौंजा, संवाददाता। इटौंजा में सिंघामऊ मोड़ के पास नौसिखिए कार चालक ने मां-बेटी समेत तीन को कुचल दिया। दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक परिसर का गेट तोड़ते हुए भाग निकला। हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। इमारत में करीब 200 मजदूर कई महीनों से काम कर रहे हैं। आरोपित कार चालक सुनील मौर्या मेट है। रविवार शाम करीब चार बजे सुनील का कोई परिचित कार से उससे मिलने परिसर में आया था। सुनील ने उसे निर्माणाधीन बिल्डिंग दिखाई। शाम करीब पांच बजे मजदूर काम खत्म करने के बाद परिसर से निकल रहे थे। इस बीच सुनील भी अपने रिश्तेदार के साथ कार से ...