इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- इटावा सफारी पार्क में शनिवार को गिद्ध जागरुकता दिवस मनाया गया। इस क्रम में सफारी पार्क के प्रकृति चित्रण केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सफारी भ्रमण को आए पर्यटकों व बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बायोलॉजिस्ट बीएन सिंह ने गिद्धों से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। सफारी पार्क के उपनिदेशक डा. विनय कुमार सिंह ने गिद्ध, उनके प्रकार व उनके संरक्षण के बारे में पर्यटकों से संवाद किया गया। पर्यटकों ने भी गिद्धों के बारे में काफ़ी दिलचस्प बातें बताईं। बच्चों ने कविताओं व भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए गए। वीकेंड के कारण शनिवार को सफारी पार्क में आमदिनों की तुलना में पर्यटक भी अधिक संख्या में पहुंचे। सफारी में शनिवार को एक हजार से अधिक पर्यटकों ने पहुंचकर वन्यजीवों...