इटावा औरैया, अगस्त 28 -- जमीनों से कब्जे हटाने तथा भूम विवाद निस्तारण करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें गुरुवार को 17 गांवों से 9.31 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया गया। इस जमीन पर जो कब्जा था उसको हटा दिया गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जिले की 6 तहसीलों के कुल 17 गांवों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही की। इन टीमों ने जमीन से संबंधित मामलों का निस्तारण कराया। इस अभियान में 9.31 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। जिस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है उसमें 19 नाली, 29 रास्ते, 1 तालाब, 10 बंजर भूमि और 8 अन्य प्रकार की भूमि शामिल हैं। यह अभियान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान में अब तक...