इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- बेसिक शिक्षा विभाग में कामकाज में लापरवाही को लेकर बसरेहर विकासखंड के 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन 50 नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है। यह स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर देना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया है कि वर्तमान में यू डाइस पोर्टल पर स्टूडेंट डाटा एंट्री व प्रोग्रेशन का कार्य चल रहा है लेकिन विकासखंड बसरेहर में इस काम की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी बसरेहर ने कई बार स्टूडेंट डाटा एंट्री और प्रोग्रेशन कार्य के लिए कहा। इसके बाद भी इस विकासखंड के 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों ने इस कार्य में रुचि नहीं ली। जिल...