इटावा औरैया, जनवरी 11 -- रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ बैठे रहे। जनता कालेज परिसर में बीएलओ ने शिविर लगाकर नये मतदाताओं के फार्म जमा कराये। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल दोपहर में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ संख्या 229, 232 के बीएलओ के मतदाताओं के प्रपत्रों को देखा। वहां मौजूद 40 वर्षीय शाकिर व उसकी पत्नी नगमा का देरी से वोट बनने की जानकारी ली तो उन्होंने नया मकान बनाकर रहने की बात कही। नगमा ने यह भी बताया कि उनका मायका रायबरेली में हैं और वहां से उन्होने वोट से संबंधित कागजात भी मंगवाकर संलग्न कर दिए हैं। डीएम ने सभी बीएलओ से कहा कि मुस्लिम मतदाताओं के बुर्का हटाकर उनकी फोटो से मिलान करके ही फार्म जमा करें जिससे वोट डालने में दिक्कत न हो सके। जनता कालेज परिसर मतदान स्थल पर बूथ संख्या 228,229,230,231,232 का भी डीएम ने नि...